चमोली। शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर पंचायत गैरसैंण के अंतर्गत 7 करोड़ 6 लाख 62 हजार रुपए की धनराशि से चार योजनाओं का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया। इस दौरान नगर पंचायत गैरसैंण में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही अन्य पंचायत को गैरसैंण पंचायत से प्रेरित होकर विकास कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मंत्री ने दी चार योजनाओं की सौगात
शुक्रवार को गैरसैंण पंचायत क्षेत्र के रामलीला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मंत्री डॉ अग्रवाल ने चार योजनाओं जिनमें प्रथम 01 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से 170 सिंगल आर्म की स्ट्रीट लाइट जो सल्याडा बैंड से जीएमवीएन तक लगाई गई है, का लोकार्पण किया।
डॉ अग्रवाल ने दूसरी योजना जिसमें पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत 7 वार्ड में 30 वाट की 255 स्मार्ट सोलर लाइट लगाई गई है, जिनकी लागत 2 करोड़ 4 लाख रुपए है, का लोकार्पण किया। जबकि तीसरी योजना जो 7 वार्ड में 18 वाट के स्मार्ट सोलर लगाए गए हैं, इनकी लागत 78 लाख 62 हजार रुपए है, का लोकार्पण किया। डॉ अग्रवाल ने चौथी योजना जो 38 लाख 40 हजार रुपए की लागत से आधुनिक स्मार्ट शौचालय बनाया गया है, जो 10 सीटर है, इसमें 3 महिला, 1 दिव्यांग, 1 स्नानागार, 5 पुरुष है, का लोकार्पण भी किया।
ये भी पढ़ें 👉:Chamoli: खनसर के जन्माष्टमी महाकौथिग में सीएम धामी ने की शिरकत, घाटी के लिए की कई घोषणाएं
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत गंगा सिंह पंवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जानकी रावत, मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा दिनेश गौड़, अधिशासी अधिकारी हेमंत गुप्ता, अरुण कुमार राज अवर अभियंता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।