भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने यह पोजीशन अपनी करियर में दूसरी बार हासिल की है। इससे पहले इसी साल मार्च में वह इस फॉर्मेट में नंबर वन बॉलर बने थे। सिराज ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा है। हेजलवुड अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। एशिया कप 2023 में सिराज ने कुल 10 विकेट लिए। उन्होंने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए थे।
Top of the world 🔝
India's ace pacer reigns supreme atop the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Bowler Rankings 😲
— ICC (@ICC) September 20, 2023
मुजीब-राशिद को भी पहुंचा फायदा
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए वनडे गेंदबाजों में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। सिराज के अलावा शीर्ष 10 में यही दो अन्य गेंदबाज रहे जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ। चोट से वापसी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ। महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैच गंवाने वाले दक्षिण अफ्रीका को आखिरी तीन मैच जीतने और सीरीज पर कब्जा जमाने में मदद की। बायें हाथ के इस स्पिनर ने पांचवें वनडे में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल आठ विकेट चटकाए। वह अभी 15वें स्थान पर हैं। यह उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
हेनरिक क्लासेन ने लगाई लंबी छलांग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में महज 83 गेंदों पर 174 रन की तूफानी पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन को भी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है। क्लासेन ने 20 पायदान की छलांग लगाते हुए बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में अपना नाम शुमार कर लिया है। क्लासेन अब 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 209 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ने जमकर तबाही मचाई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाने वाले डेविड मलान 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।