Morning Walk: गोपेश्वर की सड़कों पर निकले सीएम धामी, स्कूल जा रहे बच्चों को दिया आशीर्वाद, लोगों से लिया फीडबैक, Video

सीएम धामी गोपेश्वर नगर की सड़कों पर सुबह-सुबह सैर पर निकले। इस दौरान उन्होंने स्कूल जा रहे बच्चों से बातचीत करी और उन्हें आशीर्वाद दिया। सीएम को अपने बीच इस तरह बच्चों को चेहरे भी खिल गए।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार सुबह गोपेश्वर में मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनसे प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों का फीडबैक लिया। साथ ही सीएम ने स्कूली बच्चों से भी मिलकर बात की और उन्हें आशीर्वाद दिया।

वहीं सीएम धामी ने इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता चंद्रकला तिवारी के आवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना। बता दें कि सीएम धामी बद्रीनाथ उपचुनाव के चलते तीन दिनों से चमोली में हैं।