12 बच्चों की मां फिर करना चाहती है शादी, ढूंढ रही 10 बच्चों का पिता

‘मुन्ना हो या मुनिया- दो बच्चों की दुनिया। बढ़ती आबादी को रोकने के लिए ‘छोटा परिवार- सुखी परिवार’ जैसे स्लोगन दिए जा रहे हैं। साथ ही महंगाई के चलते कई लोग खुद भी दो बच्चों से अधिक नहीं चाह रहे हैं। ‘कहावत भी है कि छोटा परिवार सुख का आधार है। लेकिन न्यूयॉर्क में एक महिला ऐसी भी है जिसे एक दर्जन बच्चे भी कम ही लगते हैं। अब वो फिर से शादी करना चाहती है लेकिन उसकी शर्त है कि वह ऐसे आदमी से शादी करना चाहती हैं जिसके पहले से कम से कम 10 बच्चे हों, ताकि उनके बच्चों की संख्या 22 हो जाए।

 

14 की उम्र में पहली बार बनी मां

वेरोनिका न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज में रहती हैं। अभी उनकी उम्र 37 साल की है और वह 12 बच्चों की सिंगल मदर हैं। 14 साल की उम्र में उनको पहला बच्चा हुआ था। उन्होंने उनका नाम विक्टोरिया रखा। इसके कुछ समय बाद ही वह अपने पति से अलग हो गईं। इसके बाद उन्होंने दूसरे शख्स से शादी की। कई साल खुशहाल शादीशुदा लाइफ गुजारने के बाद वेरोनिका 2021 में अपने दूसरे पति से भी अलग हो गईं।

‘ऐसा आदमी चाहिए जिसके 10 बच्चे हों’

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, वेरोनिका का कहना है कि ‘मुझे वास्तव में रैडफ़ोर्ड्स जैसे परिवारों से जलन होती है, जिनके 22 बच्चे हैं। इसलिए मैं और बच्चे चाहती हूं, इसके लिए मैं दूसरे पति की तलाश करूंगी, मैं ऐसा पति चाहती हूं, जिसके पहले से ही 10 बच्चे हों.’ताकि उनके बच्चों की संख्या 22 हो जाए।

“‘बनाना है ब्रिटेन का सबसे बड़ा परिवार’

फैबुलस से विशेष रूप से बात करते हुए, 12 बच्चों की मां कहती है- “‘अगर मुझे एक ऐसा आदमी मिल जाए जिसके अपने दस बच्चे हों और हम अपना विशाल परिवार बना सकें तो यह एकदम सही होगा। ईमानदारी से कहूं तो, मैं रोमांचित हो जाऊंगी। वास्तव में, वेरोनिका को उम्मीद है कि वह ब्रिटेन का सबसे बड़ा परिवार बना सकती है। वेरोनिका कहती है, ‘मुझे अपना परिवार बढ़ाना पसंद है इसलिए मुझे किसी भी संख्या में बच्चे पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।”

‘सोच समझकर साथी चुनूंगी’

वेरोनिका कहती हैं, “मैं किसी ऐसे व्यक्तियों के साथ थी जिन्होंने मुझे खुश नहीं रखा और हमारी शादी बहुत दुख से भरी थी। इसलिए अब मैं सोच समझकर साथी चुनुंगी।’ वेरोनिका भले ही अपने नए पति की तलाश में हो लेकिन उसका कहना है कि वह किसी से भी समझौता नहीं करेगी।