ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट 2023 के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को हुए रोड शो में 30,200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुए। अब तक देश दुनिया में हुए रोड शो में 1,24,200 करोड़ से अधिक के निवेश के करार हो चुके हैं।
मुंबई। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में इमेजिका कंपनी से थीम पार्क, रिजॉर्ट में, एसीएमई कंपनी से सौर सेल विनिर्माण में, सीटीआरएल कंपनी से डाटा सेंटर में, पर्फ़ेटी कंपनी से नवीकरणीय ऊर्जा में, लॉसंग अमेरिका से आईटी में, क्रोमा एटोर कंपनी और क्लीन मैक्स एनवाइरो कंपनी से नवीकरणीय ऊर्जा में, साइनस कंपनी से हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश के लिए करार हुआ है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, गोदरेज केमिकल्स, एस्टार भोजन, वी अर्जुन लॉजिस्टिक्स पार्क के साथ भी निवेश पर बातचीत हुई है।
देश दुनिया में 1,24,200 करोड़ से अधिक का करार
निवेशक सम्मेलन के लिए प्रदेश सरकार अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच और देश में पांच रोड शो कर चुकी है। इनमें लंदन, बर्मिंघम, अबुधाबी, दिल्ली, चेन्नई, बंगलूरू, अहमदाबाद और मुंबई में रोड शो कर निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किया। बता दें कि आठ व नौ दिसंबर को देहरादून के एफआरआई में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए रोड शो में अब तक 1,24,200 करोड़ से अधिक के एमओयू हुए हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई: CM धामी ने NSE अधिकारियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने का दिया निमंत्रण
मुख्यमंत्री धामी ने उद्योग समूह के साथ बैठक कर उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर खूबियां भी बताईं। इस मौके पर मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, महाराष्ट्र चेंबर आफ कामर्स इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष ललित गांधी समेत अन्य उद्योग समूह के प्रतिनिधि मौजूद थे।