सिमली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, 34 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

चमोली, 12 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर राज्य की न्याय पंचायतों में संचालित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को चमोली जनपद की न्याय पंचायत सिमली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जनपद के प्रभारी सचिव एवं सैनिक कल्याण व आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के सचिव श्री दीपेंद्र कुमार चौधरी ने की।

शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 45 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से 34 शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 39 तथा होम्योपैथिक विभाग द्वारा 35 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित 25 आवेदनों का सत्यापन किया गया।

शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने न्यू डिम्मर पेयजल योजना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। साथ ही ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को लंबित पेंशन मामलों की जांच कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने को भी कहा गया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी सचिव श्री दीपेंद्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन स्तर से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक पत्राचार कर त्वरित कार्रवाई करने पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री ऋषि प्रसाद सती, नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग श्री गणेश शाह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ श्री सर्वेश दुबे, उपजिलाधिकारी श्री सोहन सिंह रांगड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।