Nandanagar: उत्तराखंड क्रांति दल नंदा नगर कार्यकारणी की युवा प्रकोष्ठ के द्वारा रविवार को भाजपा सरकार व उनके द्वारा संरक्षित तथाकथित वीआईपी दुष्यंत गौतम एवं अजेय कुमार का पुतला दहन किया गया।
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में भाजपा सरकार के द्वारा सीबीआई जांच को लेकर की जा रही हिल हवाली ने कहीं न कहीं वी आई पी को बचाने का काम किया है। उसी को लेकर आज पूरे प्रदेश में प्रदेशवासी उद्धलित है और जगह जगह पुतला दहन किया जा रहा है। उसी कड़ी में उत्तराखंड क्रान्ति दल नंदा नगर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुज बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा व वीआईपी का पुतला दहन कर सरकार को चेतना का काम किया गया ।
युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुज बिष्ट ने कहा कि आज वर्तमान में जिस तरह से धामी सरकार के द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप कोई करवाई नहीं की जा रही है वह वाक्य ही बाद दुर्भाग्य पूर्ण है, इस तरह का रवैया आज पूरे प्रदेश के लिए बढ़ अचरज का विषय बना हुआ है। आखिर क्यों पूरी सरकार ने वी आई पी पर चुप्पी साधी हुई है आखिर कौन है वो वी आई पी जिसके आगे धाकड़ धामी की सरकार नतमस्तक है यह बड़ी यक्ष प्रशन है जिस तरह से उनके ही पार्टी के पूर्व विधायक की तथाकथित पत्नी के द्वारा उनके नाम उजागर करनें के बाद भी अभी तक कोई करवाई ना करना सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
मीडिया प्रभारी मनोज रावत का कहना है कि आज एक गरीब की बेटी के साथ न्याय न होना दिखाता है कि आज कानून व्यवस्था सिर्फ अमीर एवं रोब वालों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है यह दर्शाता है कि इस प्रदेश में यदि सत्ता के साथ आपके बड़े गठजोड़ है तो आपका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता है यह दिख भी रहा है भाजपा के बड़े नेताओं के नाम आने के बाद भी शासन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है ,परन्तु यह चुप्पी प्रदेश वासियों को बर्दाश्त नहीं ।
इसी मौके पर उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के साथी उपस्थिति रहे ओमप्रकाश, हैरी पंवार, सुनील नेगी ,सुनील मोखवाल आदि ।।
