National award: चमोली की शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को मिला “नेशनल टीचर्स अवार्ड”, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित 

National teachers award 2024: शिक्षक दिवस पर चमोली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा, पोखरी में कार्यरत शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को राष्ट्रपति ने नेशनल टीचर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। 


National teachers award 2024: शिक्षक दिवस पर राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश भर से चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया। इसमें उत्तराखंड की एक शिक्षिका भी सम्मानित की गई।

  कुसुमलता गड़िया को मिला नेशनल टीचर्स अवार्ड

उत्तराखंड से एकमात्र शिक्षिका कुसुमलता गडिया को दिल्ली में गुरुवार को महामहिम के हाथों सम्मान मिला। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाली शिक्षिका कुसुमलता गडिया चमोली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा, पोखरी में कार्यरत हैं।

50 हजार रुपये नकद और सिल्वर मेडल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षिका को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार, सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के जरिए न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया है बल्कि अपने विद्यार्थियों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।

ये भी पढ़ें 👉:Teacher’s Day: देवभूमि के 19 शिक्षक सम्‍मानित, शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि हुईं दोगुनी, सीएम ने की घोषणा

जूनियर हाईस्कूल वीणा मे तैनात शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को इससे पहले शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए वर्ष 2023 में उत्तराखंड सरकार की ओर से शैलेश मटियानी पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया।

ये भी पढ़ें 👉:“राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार” के लिए चमोली की शिक्षिका कुसुमलता गडिया का हुआ चयन, सीएम धामी, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

उन्होंने विद्यालय में लर्निंग कॉर्नर, पेंटिंग, टीएलएम, ऑनलाइन क्लास, वाल पेंटिंग, पोस्टर अभियान के जरिए छात्र छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा से जोड़ा है। उनका मानना है कि रुचिकर शिक्षा से ही छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जा सकती है। उन्होंने स्कूल की दीवार पर क्यूआर कोड के जरिए भी शिक्षा का मॉडल दिया है। शिक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पण के बलबूते ही उन्हें नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए चुना गया हैं।

IPS Transfer: उत्तराखंड में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, पांच जिलों के बदले गए कप्तान, देखें कहां किसको मिली जिम्‍मेदारी