New Delhi: भाजपा उत्तराखंड की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से सौजन्य भेंट कर उत्तराखंड की स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आजीविका वृद्धि और कौशल विकास पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने बताया कि राज्य के पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय महिला समूह स्थानीय उत्पादों के मूल्य संवर्धन, डिजिटल लेन-देन और उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं। बैठक में SHG उत्पादों के राष्ट्रीय स्तर पर विपणन, स्थानीय उद्योग और हस्तशिल्प के विस्तार, महिला उद्यमियों के लिए कौशल एवं वित्तीय प्रशिक्षण, बैंक लिंकिंग, वित्तीय समावेशन और डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
वित्त मंत्री ने उत्तराखंड की महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि SHG उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और राष्ट्रीय बाज़ार से जोड़ने में केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार आजीविका मॉडल विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक के अंत में दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि वित्त मंत्री का मार्गदर्शन उत्तराखंड की महिलाओं को आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
