New Delhi में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखण्ड की विकास यात्रा, लोक परंपराओं और सामाजिक पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई। साथ ही राज्यपाल ने राष्ट्रपति को ‘मानसखंड’ के अन्तर्गत आने वाले पावन मंदिरों विशेषकर कैंची धाम और जागेश्वर धाम की यात्रा हेतु आमंत्रित किया।
राज्यपाल ने कहा कि पिछली बार जब राष्ट्रपति जी देहरादून आई थीं, तो उन्होंने राष्ट्रपति निकेतन का शुभारंभ कर राज्य को नई पहचान दी थी। उन्होंने अपना जन्मदिन NIEPVD में विशेष बच्चों के साथ अपना मनाया था, वह दृश्य आज भी मन को भावविभोर कर देता है। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और राष्ट्रपति जी के स्नेहपूर्ण सान्निध्य ने मानवीय संवेदना का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया था।
कहा कि मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति से TB मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखण्ड में हो रहे सराहनीय प्रयासों की जानकारी भी साझा की।
Dehradun: उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी, सीएम धामी ने जताया आभार