राठ महाविद्यालय पैठाणी, पौड़ी में बी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित हुई एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम।
पैठाणी । राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में स्नातक प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं के लिए कला परिषद द्वारा एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में हे 0न0ब0 केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय पौड़ी परिसर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अनूप पाण्डे ने नई शिक्षा नीति- 2020 उद्देश्य व कार्ययोजना को छात्र- छात्राओं के समक्ष विस्तार पूर्वक रखी, उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में उन सभी तथ्यों का समायोजन किया गया है, जिससे व्यक्ति व संतुलित समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि किताबी पढ़ाई के साथ- साथ समाज और देश का निर्माण भी इस शिक्षा नीति का उद्देश्य है। उन्होंने शिक्षा और विषयों के संयोजन को भी विस्तार से मार्गदर्शन किया।
प्रो0 अनूप पाण्डे के व्याख्यान के बाद छात्र छात्राओं ने उनसे कई सवाल किए, और अपनी जिज्ञासाएं रखी जिसका उन्होंने पूर्ण समाधान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने प्रो0 अनूप पाण्डे का हार्दिक व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से उनके शिक्षक गणों में भी जागरूकता का समावेश हुआ है।
कार्यक्रम में कला परिषद सचिव डॉ0 राजीव दुबे, डॉ0 श्रीमती लक्ष्मी नौटियाल डॉ देव कृष्ण थपलियाल, डॉ0 वीरेंद्र चंद, तथा डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह तथा स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं
