Vande Bharat Train: लखनऊ-देहरादून के बीच नई वंदे भारत ट्रेन शुरू, जानिए शैडयूल

Dehradun Lucknow Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री ने लखनऊ-देहरादून के बीच नई वंदे भारत ट्रेन, उत्तराखंड के दो स्टेशनों काशीपुर, ऋषिकेश पर जन औषधि केंद्र एवं उत्तराखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनो के “एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का वर्चुअल रुप से शुभारंभ किया।


देहरादून। यूपी की राजधानी लखनऊ और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच आज से वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई और ट्रेन का शुभारंभ किया ।

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन, 8 घंटे का सफर होगा पूरा

अब सप्ताह में छह दिन चलने वाली लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 20 मिनट में यह सफर पूरा करेगी जबकि अन्य ट्रेन यही दूरी तय करने में करीब 11 से 12 घंटे लेती है। लखनऊ से देहरादून जाने वाले यात्रियों को अभी तक देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस का सफर करना पड़ता है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

देहरादून- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी। देहरादून से चलकर वंदे भारत ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आलमनगर में रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें यात्रा में काफी आसानी हो जाएगी। वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सुबह 5.15 बजे व देहरादून से दोपहर 2.25 बजे चलेगी। जो कि 8 घण्टे 20 मिनट के सफर में सात स्टेशन पर रुकेगी।

 सीएम ने जताया पीएम, रेलमंत्री का आभार 

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने पीछे 10 सालों में एक से बढ़कर एक सौगातें दी हैं । लगातार विकास की रेल पटरियों पर दौड़ी है ।

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने बताया की आज 85 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है । उन्होंने कहा लालकुआ से अमृतसर , दिल्ली से देहरादून टनकपुर से देहरादून में ट्रेन पहले चलाई गई हैं और अब देहरादून से लखनऊ के लिए आज से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो गया है जिसके जरिए 8 घंटे के अंदर लोग देहरादून से लखनऊ और लखनऊ से देहरादून पहुंच सकेंगे जिससे यहां के लोगो को सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Lok Sabha 2024: उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी

बता दें कि प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए स्टेशन पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्यपाल, गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी सहित मंत्री, सांसद, विधायक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।