चमोली जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले पुलिस कार्यालय में उन्हें सलामी दी गई।
पदभार ग्रहण करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि आमजन के बेहतर सहयोग से अपराध व अपराधियों और नशे पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुन कर, उसे शीघ्र न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता रहेगी।
Dehradun के नए SSP बने अजय सिंह, संभाला पदभार, बताई अपनी प्राथमिकता
बता दें कि पुलिस अधीक्षक रेखा यादव 2019 बैच की IPS अधिकारी है। इससे पहले वो एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार के पद पर नियुक्त रह चुकी हैं। आईपीएस रेखा यादव ने पेपर लीक जैसे मामलों में एसआईटी प्रभारी के तौर पर कार्य करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।