रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चमोली जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने शुक्रवार को अपना ग्रहण कर लिया है। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने से पहले पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।
2019 बैच के IPS अधिकारी है सर्वेश पंवार
सर्वेश पंवार 2019 बैच के IPS अधिकारी है। वह पूर्व में पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रह चुके हैं।
बता दें कि गुरुवार को पुलिस महकमे में चार बड़े तबादले और पोस्टिंग हुई हैं। जिसमें पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को देहरादून पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। श्वेता चौबे की जगह लोकेश्वर सिंह को पौड़ी जिले का एसएसपी बनाकर भेजा गया है। लोकेश्वर सिंह अभी तक पिथौरागढ़ जिले के एसपी थे।
ये भी पढ़ें:Accident: नारायणबगड़ के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दस घायल
वहीं चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव को पिथौरागढ़ भेजा गया है। वो लोकेश्वर सिंह की जगह पिथौरागढ़ पुलिस की कप्तान होंगी। जबकि रेखा यादव की जगह अब सर्वेश पंवार को चमोली की कमान सौंपी गई है।