Budget 2025: अब 12 लाख तक की कमाई पर 0 टैक्स, मिडिल क्लास के लिए इस बजट में खुला ‘राहत’ का पिटारा

मध्यम वर्ग को 12 लाख रुपये तक कोई टैक्‍स नहीं देना होगा। अभी तक यह 7 लाख रुपये ही था। इसमें एक साथ ही 5 लाख इजाफा हुआ और हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा। इसमें 75 हजार रुपये का टैक्‍स डिडक्‍शन भी दिया जाएगा।


Union Budget 2025:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। ये उनका आठवां बजट था, जो अपने आप में एक इतिहास है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। बिहार के लिए मखाना बोर्ड से लेकर पटना IIT, एयरपोर्ट और नए टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। बजट में मध्यम वर्ग के लिए भी बड़ी राहत दी गई है।

अब 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा

वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है। यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है। इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना था। स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। इस हिसाब से नया टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए 12.75 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा, इनकम टैक्स रिटर्न को अब 4 साल तक भरने का विकल्प भी दिया गया है।

4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भरने की राहत

मध्यम वर्ग को एक और बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने 4 साल तक में रिटर्न भरने की भी राहत दी है। आकलन वर्ष में दोबारा रिटर्न यानी अपडेट रिटर्न भरा जा सकेगा। दान पर मिलने वाली छूट की राशि 5 से बढाकर 10 लाख की जाएगी।

मिडिल क्‍लास के लिए एक और राहत

बजट में यह भी ऐलान किया गया है कि अब 2 प्रॉपर्टी होने पर टैक्‍सपेयर्स पर कोई टैक्‍स नहीं लगाया जाएगा। अभी तक यह एक प्रॉपर्टी तक ही सीमित था। टीडीएस की सीमा को 10 लाख कर दिया गया है।

उत्‍तराखंड सीएम धामी ने बताया- ‘बड़ी सौगात’

वहीं इसे उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने मध्‍यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात बताया है।  उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपए की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश का जन-जन लाभान्वित होगा। यह फैसला न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।

पीएम मोदी ने बजट को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है वो कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी। पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में सिंचाई और आधारभूत संरचना का विकास होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुक्त कर दिया है…सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है।’

ये भी पढ़ें 👉 :बजट 2025: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर कहा, ‘आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं…ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा…मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं।’