“जबतक नहीं मिलेगा पानी तब तक यही नहाएंगे और ब्रश करेंगे”..दिल्ली में पानी की किल्लत से परेशान होकर एक शख्स महिला के साथ ब्रश-बाल्टी, मग लेकर AAP मंत्री आतिशी के घर के बाहर पहुंचा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पानी के लिए दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच एक अजीबो-गरीब वाक्या देखने को मिला, जब बुधवार को खानपुर देवली से एक शख्स बाल्टी, मग, ब्रश और जिभिया लेकर जल मंत्री आतिशी के घर पहुंच गया। एक महिला के साथ पहुंचा गोविंद नाम का शख्स आतिशी के घर के गेट पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की मांग करने लगा। सुरक्षा कर्मियों ने जब अंदर प्रवेश नहीं दिया तो दोनों वहीं बैठकर बाल्टी में पानी देने की मांग करते दिखे।
सुरक्षा कर्मियों से कहने लगे कि उनके इलाके में पानी एक सप्ताह से नहीं है। शौचालय तो कहीं इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन गंदे पानी से दांतों की सफाई के लिए ब्रश करना और स्नान करने में परेशानी होती है। पूर्वांचल के रहने वाले गोविंद ने कहा कि जल मंत्री अगर बाल्टी में पानी दे देती हैं तो यहीं स्नान कर लेंगे और ब्रश भी कर लेंगे।
ये भी पढ़ें 👉:UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्रालय का फैसला, CBI करेगी जांच
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आतिशी व दिल्ली सरकार की लापरवाही से अब पूर्वांचली प्रवासी पानी मांगने सरकारी बंगले पर पहुंच रहे हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी को लीकेज व चोरी रोककर दिल्ली वालों को पानी देना चाहिए।