NTPC कर्मचारियों ने की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की आर्थिक मदद

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

जोशीमठ। एनटीपीसी तपोवन के समस्त कर्मचारियों द्वारा, एनटीपीसी एक्जिक्युटिव एसोसिएशन की पहल पर क्षेत्र के प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए रु. 33,001/- की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी।

25 अक्तूबर 2023 से 28 अक्तूबर 2023 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गौचर में आयोजित हो रही जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं व क्रीड़ा रैली हेतु एनटीपीसी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक यह राशि एकत्रित की। इस राशि को एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक – मानव संसाधन उमेश कुमार द्वारा जोशीमठ ब्लॉक शिक्षा कॉर्डिनेटर लक्ष्मण सिंह पंखोली एवं डुमक के प्रधानाचार्य रूद्र सिंह राणा को प्रदान की। इस अवसर पर एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक – विद्युत उन्निर्माण-आर अरविंद, विशाल कौशिक एवं दीपक राय भी उपस्थित थे।

अब किताबों में INDIA की जगह बच्चे पढ़ेंगे ‘भारत’, प्रदेश में लागू होगी NCERT की सिफारिश

यह मदद क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु एक महत्त्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा एवं इससे बच्चों को अपने हुनर के प्रदर्शन का अवसर मिल पाएगा, इस कदम से पुनः एनटीपीसी के कर्मचारियों ने न केवल सामूहिक रूप से, अपितु निजी तौर पर भी, देश के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया है।