Operation Sindoor: उत्तराखंड मदरसों में होगी ऑपरेशन सिंदूर की पढ़ाई, सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे बच्चे 

Operation Sindoor: उत्तराखंड के मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा। इससे बच्चों को देश के सैनिकों के बलिदान और शौर्य के बारे में पता चलेगा। यह फैसला उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने लिया है।


पाकिस्तान की कायराना हरकत के जवाब में भारतीय सेना का पराक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए सबने देखा है अब उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मदरसों में अब छात्र-छात्राओं को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में पढ़ाया जाएगा।

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड का बड़ा फैसला 

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने यह फैसला लिया है। जिससे बच्चे सेना के पराक्रम की कहानियों से परिचित हों। बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा, मदरसों में NCERT सिलेबस लागू किया गया है, ताकि बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जा सके। इससे मदरसों में काफी सुधार आया है। अब हम अपने बच्चों के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफल कहानी शेयर करना चाहते हैं।

उत्तराखंड के मदरसों में होगी ऑपरेशन सिंदूर की पढ़ाई 

मुफ्ती शमून कासमी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया, उत्तराखंड में 451 मदरसे हैं, जिनमें लगभग 50 हजार बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सशस्त्र बलों ने बेजोड़ शौर्य का परिचय दिया। इसका मतलब है कि उत्तराखंड वीरों की धरती है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारी सेना ने अद्भुत बहादुरी दिखाई। देश की जनता ने सेना के शौर्य को सराहा है। मदरसों के बच्चों को भी सैनिकों की बहादुरी के बारे में बताया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉:Operation Sindoor: पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा, पाकिस्तान से बात होगी तो PoK और आतंकवाद पर ही…पीएम मोदी ने दिया क्लियर मैसेज

नए पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का चैप्टर शामिल किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही पाठ्यक्रम समिति की बैठक बुलाई जाएगी।

फैसले पर बोले सीएम धामी 

वहीं फैसले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी वर्गों से लेकर बच्चों को सेना के शौर्य के बारे में पढ़ना चाहिए । ताकि भारत की शक्ति का देश के नौजवानों को गौरव महसूस हो सके । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूर दृष्टि और नेतृत्व के कारण भारत की तरफ आंख उठाके देखने वालो का नामों निशान मिटा दिया जाएगा।