रिपोर्ट जावेद हुसैन
डोईवाला- यति नरसिंहा नंद द्वारा नबी ए पाक मोहम्मद सल्लल्लाहु व अलैहि सल्लम पर की गई टिप्पणी की चिंगारी पूरे भारत मे फेल चुकी है। जिसको लेकर देश के तमाम मुस्लिमों में आक्रोश है, ओर जगह जगह प्रदर्शन कर तमाम मुस्लिम अपना आक्रोश जता रहे हैं।
डोईवाला में भी हजारों की तादाद में हुजूर पाक के उम्मति तेलीवाला गांव में एकत्रित हुवे, ओर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुवे डोईवाला पहुंचे, जहां उन्होंने यति नरसिंहा नंद का पुतला दहन कर फांसी दिए जाने की मांग की। साथ ही डोईवाला एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस दौरान नेता अब्दुल रज्ज़ाक, अब्दुल कादिर ने कहा कि हुजूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की शान में मुस्लिम किसी भी तरह की गुस्ताख़ी बर्दाश्त नही करेंगे। साथ ही उन्होंने यति नरसिंहा नंद द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर अपना आक्रोश जताते हुवे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।
औली में भारत-कजाकिस्तान की सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी, लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी
इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल रज्ज़ाक, अमीर हसन, अख़लाक़ साहब, सभासद अब्दुल कादिर, अकरम अली, शाकिर हुसैन, इमरान अली, अमीर मोहम्मद, जाहिद अंजुम, सहनवाज खान, नदीम खान, हसीन अहमद, मुहम्मद कैफ, फुरकान कुरैशी आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।