Panchayat Election: चमोली में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 431 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

Panchayat Election: त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 28 जुलाई को चमोली जनपद के 411 मतदेय केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिसके लिए जनपद के पांच विकास खंड मुख्यालयों से 431 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं।

चमोली जनपद में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण में दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदेय केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

 

बता दें कि द्वितीय चरण में 17 जिला पंचायत सदस्य, 125 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 383 ग्राम प्रधान पदों के लिए मतदान प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिसमें पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकार/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदेय केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के सुचारु और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। जनपद में आपदा की संभावना को देखते हुए पोलिंग पार्टियों के साथ एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है।