Paris Olympic: कुश्ती में गोल्ड मेडल की आस टूटी, विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित, PM बोले- आप चैंपियनों में चैंपियन हो

Paris Olympic 2024, Vinesh Phogat Disqualified: भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। स्टार पहलवान विनेश फोगाट को 2024 पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। विनेश को आज देर रात फाइनल मुकाबला खेलना था।

विनेश से पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। लेकिन अब विनेश फोगाट को 50 किग्रा भारवर्ग में अयोग्य करार दे दिया गया है। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा है। इस वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है।

अयोग्य घोषित हुई विनेश फोगाट

बता दें कि अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट न तो गोल्ड मेडल के लिए खेल पाएंगी और न ही वह सिल्वर पदक की हकदार रहेंगी। इससे पहले भारतीय दल ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर शेयर कर रहा है।

पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

विनेश को ओलंपिक से झटका लगने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया। पीएम ने ट्वीट कर कहा— “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है। काश! मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ। मैं यह भी जानता हूँ कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.”

सेमीफाइनल में जीती थीं विनेश

बता दें कि मंगलवार को विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं। विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है। सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था।

फाइनल में इस पहलवान से होना था मुकाबला

फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जाना था।

ये भी पढ़ें 👉:Paris Olympics: नीरज चोपड़ा की शानदार शुरुआत, पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

मां को किया था गोल्ड मेडल जीतने का वादा

फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद विनेश ने अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। विनेश ने अपनी मां और परिवारवालों से बात करते हुए स्वर्ण पदक जीतने का वादा किया था। हालांकि, अब वह इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं।