Haridwar: पार्किंग को लेकर यात्री-कर्मचारियों में चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल 

रिपोर्ट- सोनू उनियाल

धर्मनगरी हरिद्वार में मानो तो जैसे पुलिस का डर ही आमजन में खत्म होता दिखाई दे रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि आए दिन हरिद्वार में मारपीट के वीडियो सामने आते रहते हैं। एक बार फिर हरिद्वार की रोड़ी बेल वाला क्षेत्र का लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कार पार्किंग को लेकर रोड़ीबेल वाला पार्किंग के कर्मचारी व यात्रियों के बीच शुरू हुई नोकझोंक इतनी बढ़ गई की पार्किंग के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से लरने के लिए लाठी डंडे भी निकाल लिए गए वहीं यात्री भी जमकर पार्किंग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते वीडियो में देखे जा सकते रहे हैं।

 

पार्किंग को लेकर यात्री और कर्मचारियों मैं लड़ाई शुरू ही हुई थी की किसी स्थानीय निवासी द्वारा पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया ओर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना देर रात 11 बजे के करीब की है ओर यात्री मथुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं ।यात्री गाड़ी को पार्किंग के बाहर खड़ा करना चाह रहे थे लेकिन कर्मचारियों का कहना था या तो वह पार्किंग में गाड़ी लगा ले अन्यथा गेट के पास से गाड़ी को हटा ले जिसको लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई थी यात्री और कर्मचारियों में लाठी डंडे तक चल गए।

वही फिलहाल हरिद्वार पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है ना ही पुलिस को इस वीडियो के बारे में कुछ पता है ना ही दोनो पक्षों में से किसी की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई है ।