Pauri: जनपद के बीरौंखाल, थलीसैंण तथा पाबौ ब्लॉक में लगातार कुछ समय से भालू का आतंक देखने को मिल रहा है। जंगलों और ग्रामीणों की गौशाला में घुसकर अभी तक 60 से 70 मवेशियों को भालू द्वारा मारे जाने पर भी वन विभाग द्वारा भालू को ना मारे जाने पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल ने भी नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए स्थानीय ग्रामीणों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष अर्जुन नेगी ने बताया कि कुछ दिन पहले भालू द्वारा पाबौ ब्लॉक में एक महिला पर हमला किया गया जो कि अभी तक अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने आतंक का पर्याय बने भालू को मारे जाने की मांग उठाई इसके साथ ही उन्होंने पौड़ी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में कुछ समय पूर्व इलाज के दौरान इमरजेंसी में टोर्च की रोशनी में इलाज करने का मामला सामने आया था। उन्होंने जिला अस्पताल समेत ब्लॉक में स्थित अस्पतालों में भी विद्युत व्यवस्था, डॉक्टर और आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था पुख्ता करने की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द अस्पतालों की स्थिति में सुधार और हमलावर जानवर को नहीं मारा गया तो आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष ukd देवेश ढोभाल, जिला उपाध्यक्ष ukd जगदम्बा नैनवाल, जिला संघठन मंत्री ukd लोकेश प्रशाद बहुगुणा, ब्लॉक अध्यक्ष थलीसैण, गढ़वाल मंडल प्रभारी ukd महिला प्रकोष्ठ सरस्वती नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष मजरा महादेव डिग्री कॉलेज, ब्लॉक अध्यक्ष थलीसैण युवा प्रकोष्ठ ukd साबर सिंह नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी ukd गौरव चंदोला, नगर अध्यक्ष पौड़ी अजय चंदोला, नगर अध्यक्ष पौड़ी युवा प्रकोष्ठ,विकास भंडारी आदि
