Pauri: बीरोंखाल के नौगांव में बहुउद्देश्यीय शिविर, डीएम ने समस्याओं का किया मौके पर निस्तारण

Pauri: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के अंतर्गत मंगलवार को विकासखंड बीरोंखाल की न्याय पंचायत नौगांव में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुँचने पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया का ग्रामीण महिलाओं द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर महिलाओं और ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला, जिससे पूरे वातावरण में सहभागिता, विश्वास और उत्सव का भाव स्पष्ट रूप से झलकता नजर आया।

Khatima: सीएम धामी ने अपने गृहक्षेत्र में मनाई लोहड़ी, कहा- यह पर्व धरती से दर्शाता है जुड़ाव, खुशहाली का प्रतीक बताया

आयोजित शिविर में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों से योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। पंचायती राज, समाज कल्याण, वन, बाल विकास सहित अन्य विभागों के स्टाॅलों की प्रगति की सराहना करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बालिका नवनीता को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई तथा बालिका यशिता का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया, जिससे सामाजिक परंपराओं के साथ शासन की संवेदनशील सोच का सुंदर संदेश प्रसारित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित लर्निंग सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया।