18 अक्टूबर को इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग में लगेगा पेंशनर जागरूकता शिविर, पेंशनरों की समस्याओं का होगा निदान

चमोली जिले में पेंशनरों की समस्याओं के निदान और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से ट्रेजरी के द्वारा 18 अक्टूबर को इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग में जन जागरूकता शिविर आयोजित की जा रही है।

इस की जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी मामुर खान ने बताया कि पेंशनरों की समस्याओं के निदान के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ ही योजनाओं की जानकारी उन्हें दी जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉:अभियान: थराली नाबालिग दुष्कर्म मामले के बाद पुलिस ने किया बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन

साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी पेंशनरों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

क्रेन ऑपरेटरो की दादागिरी! हाइड्रा को खाई से निकालने के लिए एनएच कर दिया बंद, फंसे रहे वाहन..जानें क्या है पूरा मामला