रिपोर्ट जावेद हुसैन
डोईवाला- लिसन टू स्पीक स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता शाकिर हुसैन के सौजन्य से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ ऑडियोलॉजिस्ट डाक्टर मोहम्मद एहसान ने रिबन काटकर किया। कैम्प में नाक, गला, कान के विशेषज्ञ डॉक्टरों टीम ने मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शाकिर हुसैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ सेवाएं पहुंच सके, इस उद्देश्य से आज यह शिविर लगाया गया है, ओर इस शिविर में डॉक्टर स्वाति पंत व डॉक्टर एहसान जैसे विशेसज्ञ डॉक्टरों की टीम की सुविधाएं मिलना मरीजों के लिए काफी राहत भरी बात है।
ये भी पढ़ें 👉:Doiwala: स्वच्छ भारत अभियान के तहत थानों वन रेंज में चलाया गया स्वच्छता अभियान
ओर आने वाले समय मे अन्य इलाकों में भी इस तरह के हेल्थ कैम्प लगाये जाएंगे, ताकि लोगों को अपने घरों के पास ही स्वास्थ सम्बन्धित सुविधाएं मिल सके। इस दौरान मोहम्मद अजहर शाकिब गुलफाम आदि भी मौजूद रहे।