रिपोर्ट- सोनू उनियाल
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों पर स्थानीय दुकानदारों और तीर्थ पुरोहितों के साथ हक हकूकधारियों ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के तहत एक महीने से अधिक समय से कार्मिक अनशन शुरू किया है, लेकिन अभी तक उनके किसी मांग पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
तीर्थ पुरोहितों हकहकूक धारी और स्थानीय जनता के साथ-साथ अब राजनीतिक दल भी इन सभी लोगों के समर्थन में उतर रहे हैं।