Pithoragarh Tunnel Mishap: धारचूला एनएचपीसी पावर हाउस टनल में भूस्खलन, फंसे 19 कर्मचारी सुरक्षित निकाले गए

Pithoragarh Tunnel Mishap: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन) के धौलीगंगा पावर हाउस की भूमिगत टनल में हुए भूस्खलन के कारण फंसे सभी 19 अधिकारियों और कर्मचारियों को रविवार देर शाम तक सुरक्षित निकाल लिया गया है।

शनिवार शाम को धारचूला के ऐलागाड़ में भारी बारिश के कारण एक पहाड़ी दरक गई, जिससे धौलीगंगा पावर हाउस की सामान्य और आपातकालीन टनल के मुहाने पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर जमा हो गए। इस दौरान टनल में 19 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत थे, जो मलबे के कारण फंस गए।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन, एसडीआरएफ तथा बीआरओ की संयुक्त टीम ने लगातार प्रयास करते हुए सुरंग में फंसे सभी 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्णतः सुरक्षित हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।