प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा दिया। पीएम मोदी दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) की दो सेवाओं सहित नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काचीगुडा-यशवंतपुर और विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मार्गों के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया।
9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेनों को लॉन्च करने के बाद कहा कि पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। पीएम ने कहा कि आज स्टेशन साफ हैं, नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है।
9 more Vande Bharats… in few hours. pic.twitter.com/IvU5daCTBD
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 24, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की यह गति और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मैच कर रही हैं और यही आज का भारत चाहता है। उन्होंने कहा कि आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं। ये वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक है।
#WATCH | "Speed, the scale of infrastructure development is matching aspirations of 140 crore Indians…Today people of Rajasthan, Tamil Nadu, Telangana, Andhra Pradesh, Karnataka, Bihar, West Bengal, Kerala, Odisha, Jharkhand and Gujarat will get the facility of Vande Bharat… pic.twitter.com/GDPP3QrVQU
— ANI (@ANI) September 24, 2023
इन सुविधाओं से होगी लैस
वंदे भारत ट्रेनें कवच तकनीक सहित विश्व स्तरीय सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होंगी। ये ट्रेनें तकनीकी रूप से आधुनिक, तेज और आरामदायक होंगी। आम लोगों के साथ ये ट्रेन कामगारों, व्यापारियों और छात्रों के लिए भी काफी सुविधाजनक होंगी।
इन रूटों पर चलेंगे ट्रेनें
- उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (राजस्थान)
- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (तेलंगाना और कर्नाटक)
- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (बिहार और पश्चिम बंगाल)
- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (ओडिशा)
- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (गुजरात)
- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (झारखंड और पश्चिम बंगाल)
- तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (तमिलनाडु)
- विजयवाड़ा-रेनिगुंटा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)
- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (केरल)