PM Modi Uttarakhand Visit: चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल की यात्रा पर पहुंचे थे। पीएम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से सुबह जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी हर्षिल के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।
पीएम मोदी ने सबसे पहले मां गंगा की शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इसके जरिए पीएम मोदी शीतकालीन चार धाम यात्रा को प्रोत्साहित किया।
इसके साथ ही पीएम मोदी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो मां गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवासस्थल मुखबा स्थित गंगा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने रांसों नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत किया।
इसके बाद पीएम मोदी ने हर्षिल की खूबसूरत वादियों का दीदार किया। पीएम ने मुखबा मंदिर और हर्षिल व्यू प्वाइंट से वादियों का निहारा। इसके बाद पीएम ने हर्षिल में ट्रैकिंग व बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया। गंगा आरती के बाद पीएम मोदी ने हर्षिल में जनसभा को संबोधित किया ।
पीएम मोदी ने गढ़वाली भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। सबसे पहले पीएम ने चमोली एवलांच में मारे गए 8 लोगों के प्रति दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि देश ने हादसे के दौरान जिस प्रकार की एकजुटता दिखाई, उससे हमें हौसला मिला है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया- पीएम
मां गंगा से खुद को जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काशी में हमने कहा था कि मां गंगा ने हमें बुलाया है। कुछ दिन पहले मुझे अनुभूति हुई है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। आज मैं मां गंगा के मायके आया हूं। यह भी एक प्रकार का संयोग ही है।
मैंने कहा था ये उत्तराखंड का दशक होगा-पीएम
पीएम मोदी ने कहा, जब मैं केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन-अर्जन के बाद मेरे मुंह से कुछ भाव प्रकट हुए थे, और मैं बोल पड़ा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। वे शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे, लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी। मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे-धीरे वे शब्द सच्चाई में बदल रहे हैं। यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है।
घाम तापो पर्यटन उत्तराखंड के लिए नया आयाम
पीएम मोदी ने कहा कि सर्दियों में जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा होता है। सूर्यदेव के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप का आनंद मिल रहा होता है। यह स्पेशल इवेंट बन सकता है। गढ़वाली में इसे क्या घाम तापो पर्यटन कहेंगे? पीएम ने कहा कि घाम तापो पर्यटन उत्तराखंड के नया आयाम लेकर आएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां विंटर योगा सेशन आयोजित किए जाएं। साधु-संतों से भी आग्रह करुंगा कि एक योग शिविर अपने शिष्यों का विंटर में उत्तराखंड में लगाएं।
डबल इंजन सरकार कर रही काम
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में तेजी से विकास हुआ है। ऑल वेदर रोड, रेल प्रोजेक्ट, हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी जैसी योजनाओं को शुरू किया गया है। केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। इससे केदारनाथ यात्रा सुगम होगी। 8 से 9 घंटे में पूरी होने वाली यात्रा को महज 30 मिनट में पूरा कराया जाएगा। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च करने जा रही है। केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को मंजूरी दे दी है।
चीन के हमले से खाली हुए गांव को फिर बसा रहे-पीएम
1962 के चीन हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जादुंग गांव को खाली कराया गया था। छह से सात दशक बाद भी इस गांव को सरकारों ने भुला दिया था। हमारी सरकार इस गांव को फिर से बसाने की योजना पर काम कर रही है। हम इस गांव को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर रहे हैं। इसके अलावा 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करना है। सीमावर्ती गांवों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि आप सर्दियों में इन इलाकों में आएं। स्कूलों से लेकर तमाम पर्यटकों का यहां आने का आह्वान किया।
उत्तराखंड में बारहमासी पर्यटन चालू रहना चाहिए- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाना बहुत जरूरी है। इसे बारहमासी, 365 दिन बनाए रखना होगा। उत्तराखंड में कोई भी मौसम ऑफ-सीजन नहीं होना चाहिए… हर मौसम में पर्यटन चालू रहना चाहिए।
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुने-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि माणा, जादूंग, टिम्मरसैंण में तेजी से पर्यटन बढ़ रहा है। ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे उत्तराखंड हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा। पीएम ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुने। साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को फेवरेट डेस्टिनेशन बनाने की अपील की।
ये भी पढ़ें 👉:नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
पीएम मोदी ने सीएम धामी को दी ये सलाह
पीएम मोदी ने सीएम धामी से कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता आयोजित करें। वह उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर शॉर्ट फिल्म बनाएं। जो सबसे अच्छी बनाएं उन्हें इनाम दें। इससे प्रदेश के खूबसूरत स्थलों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। वहीं उन्होंने कंटेंट क्रियेटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से भी अपील की कि वह उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं।
पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास- सीएम
हर्षिल में आयोजित जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश का विकास हो रहा है। उत्तरकाशी के इस ऊंचाई वाले इलाके में पहुंच कर पीएम मोदी ने विकास की नई धारा बहाने की योजना शुरू की है। हम पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के चहूमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है। इससे उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। चार धाम यात्रा सुगम होगी।