अक्टूबर में उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी, नारायण आश्रम,आदि कैलाश के करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में आ सकतें हैं उत्तराखंड

अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में पिथौरागढ़ आने की चर्चा

प्रसिद्ध नारायण आश्रम आदि कैलाश के करेंगे दर्शन

पीएम 11 अक्तूबर को नारायण आश्रम में करेंगे विश्राम

12 अक्तूबर को चीन सीमा स्थित आदि कैलाश जाएंगे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में उत्तराखंड आ सकतें हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पिथौरागढ़ आएंगे। यहां वह प्रसिद्ध नारायण आश्रम और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं । जहां वह 11 अक्टूबर को नारायण आश्रम में विश्राम करेंगे और 12 अक्टूबर को चीन सीमा पर स्थित व्यास घाटी पहुंचकर आदि कैलाश के दर्शन करेंगे । इस दौरान प्रधानमंत्री सीमावर्ती गांव के लोगों से भी बातचीत करेंगे । साथ ही एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि अभी उनका फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मानने जा रही है। जिसके तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाडे के रूप में मनाएगी। इस दौरान तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए जायेंगे। जिन कार्यक्रमों में केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के तहत 18 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 19 से 24 सितंबर तक “आयुष्मान भवः” कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके तहत अटल आयुष्मान योजना को लेकर जनजागरण कार्यक्रम होगा। 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा। 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच “बस्ती संपर्क” कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा तैयारियों में जुट गई है। जिसके तहत 11 से 15 सितंबर तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में बैठक की जाएगी। 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को भाजपा युवा दिवस के रूप में मानने का निर्णय लिया है।