PM Modi Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री आवास में कई स्कूली बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पीएम भी बच्चियों के साथ खेलते दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं।
PM Narendra Modi Raksha Bandhan: आज पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस अवसर पर पीएम ने छोटी-छोटी बच्चियों से राखी बंधवाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधनी है यह जानकर बच्चियों का मन पहले से उत्साहित था। सभी ने अपने तरीके से तैयारी की थी। कोशिश की कि खास राखी बांधनी है। पीएम ने सभी बच्चियों को राखी बांधने का मौका दिया।
इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने न सिर्फ बच्चियों से राखी बंधवाई बल्कि उनके साथ खूब मस्ती भी की।
पीएम ने बच्चों से बातचीत की। उनसे स्कूल के बारे में पूछा। खेलकूद और दोस्तों के बारे में जानकारी ली। बच्चियों ने भी सहज भाव से पीएम के साथ अपनी बातें शेयर कीं।
वहीं छोटी-छोटी बच्चियों को घर आया देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा खिला हुआ था।
वहीं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने पोस्ट किया, “सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।”