Pokhari: चमोली में कवि हिमवंत चंद्र कुंवर बर्त्वाल मेले का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने किया समापन

Pokhari: सीमांत जिला चमोली के नगर पंचायत पोखरी में सात दिवसीय हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्तवाल पर्यटन खादी ग्रामोद्योग मेले का समापन रंगारंग कार्यक्रम, महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

नगर पंचायत पोखरी द्वारा इस मेले का शुभारंभ 25 अक्टूबर से किया गया था और आज मेले के अंतिम दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा इस मेले का समापन किया गया।

 

वही कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने कहा कि आज उस भूमि पर आए हैं जहां उनके दादा हेमवती नंदन बहुगुणा इसी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र बद्री केदार विधानसभा क्षेत्र से जीते थे, वही बहुगुणा ने कहा की मेलों के माध्यम से जो हमारी पौराणिक रीति रिवाज है जो हमारी परंपराएं हैं वह आज भी जीवित हैं और उनको आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों को आने वाली पीढ़ी को भी इन परंपराओं को जीवित रखने की आवश्यकता है।

वहीं मेले के समापन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्तवाल हिंदी साहित्य के महान कवि थे, जिन्होंने मात्र 28 वर्ष की उम्र में कई रचनाएं लिखी और आज उनकी कविताओं को विद्यालय पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

भट्ट ने कहा कि पोखरी मेरा गृह क्षेत्र है और राज्य गठन से आज तक हम सभी जनप्रतिनिधि इसी पोखरी क्षेत्र से हैं और पोखरी के विकास के लिए हम सब एक साथ हैं और जो पोखरी मेला विगत 19 सालों से चलता आ रहा है और आगे भी इस मेले को भव्य रूप देने की कोशिश करेंगे ।