रिपोर्ट -सोनू उनियाल
बद्रीनाथ धाम। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन करने के लिए पहुँच रहे हैं। काफी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा में आने के दृष्टिगत इस दौरान टप्पेबाजी गिरोहो के भी सक्रिय होने की संभावना रहती है,जो कि चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं/यात्रियों के घाट पर स्नान करते समय उनका ध्यान भटका कर सामान चोरी कर लेते हैं। इस तरह की अपराधी घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा बद्रीनाथ धाम में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को यात्रियों की सुरक्षा व टप्पेबाजी जैसी घटनाओं में लिप्त गिरोह पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिए गए है ।
शातिर गोण्डा गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार
बता दे की बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के भीड़ में सम्मिलित होकर टप्पेबाजी करने वाले गैंग की उपस्थिति बद्रीनाथ धाम में होने की गोपनीय सूचना थाना बद्रीनाथ पुलिस को प्राप्त हुई थी जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा सादे कपड़ों में आम यात्री बनकर तप्त कुण्ड में गस्त करते हुए 15 मई को शातिर गोण्डा गैंग के 08 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना बद्रीनाथ थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें 👉:गोपीनाथ मंदिर से ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिये रवाना हुई भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले है । गैंग को मुख्य रूप से दलीप और मुरली ही चलाते है सभी लोग देश के अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक यात्राओं के शुरू होने पर गिरोह बनाकर उक्त स्थानों पर पहुँच जाते है और फिर आस-पास की धर्मशालाओं या अन्य जगहों पर कमरे किराए पर लेकर रहने लगते हैं। इस दौरान सभी लोग व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर घूमते रहते हैं,वही मौका देखकर स्नान करने अथवा दर्शन करने वाले यात्रियों व का ध्यान भटका कर उनके द्वारा घाट किनारे रखे गए पैसे, मोबाइल फोन, घड़ियां व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गए सामान को एकत्रित करने के बाद उसे आपस में बांट कर अपने अपने गांव वापस चले जाते हैं।
पुलिस टीम में नवनीत भण्डारी थानाध्यक्ष बद्रीनाथ ,उ0नि0 अश्वनी बलूनी, चंदन सिंह,अवतार सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,प्रवीण कुमार, गौरव रावत थे।