ऐतिहासिक गौचर मेले की तैयारियां शुरू, DM की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक

चमोली।  ऐतिहासिक गौचर मेले की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। गौचर मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी/मेला अध्यक्ष हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में राइका गौचर में पहली बैठक हुई। जिसमें मेले को भव्य स्वरूप देने और मेले के सफल आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों एवं स्थानीय लोगों के महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए तथा मेले के आयोजन के संबध में विभिन्न विभागों के साथ जरूरी व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि गौचर मेला एक सांस्कृतिक धरोहर है। सबके सहयोग से मेले को भव्य एवं सफल बनाया जाएगा। मेले में हर प्रतिभा के कलाकारों को अवसर देने के साथ ही उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने मेला अधिकारी को मेला समिति के अन्तर्गत सभी समितियों का शीघ्र गठन करने के निर्देश दिए।