उत्तराखंड के शिक्षकों की वर्षो से लंबित मांगों पर सरकार सकारात्मक कार्रवाई करने जा रही है। इसके लिए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा की गई. बैठक में बिंदुवार न्याय, कार्मिक, वित्त विभाग के आलाअधिकारियो के साथ सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री ने एसीएस वित्त आनंद वर्धन, कार्मिक सचिव शैलेश बगौली समेत सभी अफसरों को लंबित मुद्दों को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। बता दे कि शिक्षा मंत्री के देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में लम्बी चली बैठक में शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने बारी-बारी से सभी मांगों को रखा। मंत्री ने डायट के लिए शिक्षकों की पदस्थापना और अटल उत्कृष्ट स्कूल में शिक्षक तैनाती पर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया। वरिष्ठ शिक्षकों को डीडीओ पावर भी जल्द दी जाएगी। 5400 ग्रेड पे वालों को राजपत्रित अफसर का दर्जा देने के लिए रास्ता तलाशा जा रहा है। शिक्षा मंत्री कार्यवाही की प्रक्रिया पर खुद नजर रखेंगे।