आयकर विभाग ने कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में 55 से अधिक स्थानों पर ठेकेदारों और रियल एस्टेट डेवलपर्स पर चल रही छापेमारी में लगभग 94 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
इस छापेमारी के दौरान 94 करोड़ रुपये नकद, 8 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण और 30 लक्जरी घड़िया जब्त की हैं। बता दें कि तलाशी 12 अक्टूबर को शुरू की गई थी और इस दौरान विभाग द्वारा बेंगलुरु और पड़ोसी राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों के साथ-साथ दिल्ली में 55 परिसरों में भी रेट की।
102 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘तलाशी के परिणामस्वरूप लगभग 94 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 8 करोड़ रुपये से अधिक के सोने और हीरे के आभूषण, कुल मिलाकर 102 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती हुई है।’
ये भी पढ़ें 👉 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, खेले जाएंगे T20 मैच
दस्तावेजों की हार्ड कॉपी और डिजिटल डेटा भी जब्त
छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की हार्ड कॉपी और डिजिटल डेटा भी जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान माल रसीद नोट (जीआरएन) सत्य में विसंगतियों मिली हैं और कई दस्तावेजों में भारी विसंगतियां पाई गई हैं। दावा किया गया कि ये ठेकेदार गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए बुकिंग खर्चों में भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें उत्तराखंड में निवेश लाने के लिए CM धामी इंग्लैंड के बाद अब UAE दौरे पर
सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए बनाता है नीतियां
आरोपियों की पहचान उजागर किए बिना सीबीडीटी ने बताया, “इसके अलावा, निजी वेतनभोगी कर्मचारी के परिसर से लगभग 30 लक्जरी विदेशी कलाई घड़ियों का कलेक्शन बरामद किया गया। ‘आपको बता दें कि सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है।