Uttarkashi: पथराव, लाठीचार्ज…जनाक्रोश महारैली में हुआ बवाल, कई जख्मी 

उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की तरफ से हिंदू जनाक्रोश महारैली निकाली गई। स्थानीय व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की महारैली का समर्थन किया।

गुरुवार को प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार होते हुए भटवाड़ी रोड तक पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में हो रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। इस दाैरान भीड़ ने पथराव कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जबकि हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी खबर है।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय के व्यापारियों के ठेली खोमचे तोड़ दिए।

वहीं, घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Dehradun में उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली तांडव रैली, सीएम आवास किया कूच, पुलिस से हुई तीखी झड़प

बता दें कि जिस मस्जिद को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल हंगामा कर रहा है, उस मस्जिद को जिला प्रशासन ने वैध बताया है। इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से 21 अक्टूबर को प्रेस नोट भी जारी किया गया था।