Video: बारिश का कहर, उत्तरकाशी में दिखा यमुना का रौद्र रूप, चमोली में लोगों के घरों में घुसा मलबा, हुआ भारी नुकसान 

उत्तराखंड में आफत की बारिश बरस रही है। लगातार हो रही बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

वहीं बीती देर रात चमोली जनपद में हुई मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है। कोठियालसैंण के पास बुराली में नाले के पानी से हुए भूस्खलन से पांच लोगों के घरों में मलबा घुसा गया है। वहीं कई आवासीय घर खतरे की जद में आ गए हैं। स्थानीय निवासी रोशन कुमार के घर में पानी दीवार तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे घर में रखा सामान पूरी तरह से खराब हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग,नगर पालिका और एनएच की लापरवाही के कारण नाली का पूरा पानी लोगों के घरों में घुसा है। घटना के बाद पटवारी और तहसीलदार ने निरीक्षण कर प्रभावितों को रहने के लिए उचित कार्रवाई करने की बात कही है। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम परिसर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से खासा नुकसान हुआ है। भारी बारिश में यमुना नदी रौद्र रूप में बह रही है। वहीं यमुनोत्री धाम के आखिरी प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी क्षेत्र में रात्रि में हुई अतिवृष्टि से जानकीचट्टी में 3 खच्चर और एक मोटरसाइकिल बह गई ।

ये भी पढ़ें 👉:सीएम धामी ने की हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, 6 शिकायतकर्ताओं से फोन पर भी की वार्ता

जानकीचट्टी पार्किंग के नीचे भूकटाव एवं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। यमुनोत्री में राम मंदिर पर स्थित पंजीकरण सत्यापन केंद्र के यमुना नदी के तीव्र बहाव के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ हैं।

Kargil Vijay Divas: कारगिल युद्ध..भारत माता के शेरों की वीरता और बलिदान की है ये विजयगाथा