Ramnagar मालधनचौड़ क्षेत्र में बिजली चोरों पर विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 13 लोग पकड़े गए, मुकदमा दर्ज

Ramnagar:  ग्रामीण इलाके मालधन चौड़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने अचानक छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी की जड़ों पर प्रहार किया। इस साहसिक ऑपरेशन में 13 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे। यह पहली बार नहीं है जब विजिलेंस ने रामनगर के मालधन चौड़ क्षेत्र में बिजली चोरों की कमर तोड़ने के लिए ऐसी कड़ी कार्रवाई की है विधुत विभाग समय-समय पर ऐसे विधुत चोरो पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाता रहा है।

आज की इस ताबड़तोड़ छापेमारी में टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी, जिसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित व्यक्ति बिजली चोरी के आरोप में पकड़े गए:

1- शुभम कोहली / शंकर लाल, देवीपुरा रोड, देवीपुरा न.4

2- धर्मवीर / डाल चंद्र, गांधीनगर

3- कारण सिंह / डाल चंद्र, गांधीनगर

4- सोहन लाल / डाल चंद्र, गांधीनगर

5- राधेश्याम / डाल चंद्र, गांधीनगर

6- रतन लाल / डाल चंद्र, गांधीनगर

7- गंगा प्रसाद / डाल चंद्र, गांधीनगर

8- संजय कुमार / गणेश लाल, शिवनाथपुर पुरानी बस्ती

9- रविंद्र / गुलज़ारी लाल & विनय कुमार / पूरन चंद्र, शिवनाथपुर पुरानी बस्ती

10- मनोज चंदौला / जगदीश प्रसाद, शिवनाथपुर पुरानी बस्ती

11- गुलाम रसूल / अली हुसैन, तुमड़िया खत्ता मालधन चौड़

12- मो. शफी / मो. आलम, तुमड़िया खत्ता मालधनचौड़

 

इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी के संबंध में रामनगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। विभाग की इस सख्ती से क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है, जो विधुत चोरो को चेतावनी देता है कि विधुत विभाग की नजर से बचना अब नामुमकिन है।

विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी डी.एस. निखुर्पा, विजिलेंस हल्द्वानी ने इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा, “बिजली चोरी एक गंभीर कानूनी अपराध है, जिसे रोकने के लिए हम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रहे हैं। आज मालधन चौड़ में की गई कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि बिजली चोरों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए।”

जेई मतीन खान, मालधन ने आगे बताया, “मालधन चौड़ में बिजली चोरी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। बिजली चोरों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा; हमारी टीम हर संभव प्रयास कर रही है कि क्षेत्र में बिजली का दुरुपयोग पूरी तरह थम जाए। और विभाग की इस मुहिम से न केवल बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी बिना किसी अवरोध के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

 

इस छापेमारी टीम में उपखंड अधिकारी डी.एस. निखुर्पा, विजिलेंस हल्द्वानी, जेई मतीन खान सहित मालधन चौड़ का पूरा स्टाफ शामिल रहा।