कर्णप्रयाग
वार मेमोरियल वी०सी० दरवान सिंह नेगी राजकीय इण्टर कॉलेज कर्णप्रयाग में आज समारोह पूर्वक स्व0 रविप्रकाश श्रीवास्तव-हेमलता श्रीवास्तव स्मृति छात्रवृति योजना का विधिवत शुभारम्भ हुआ यह छात्रवृति स्व० श्रीवास्तव दम्पति के सुपुत्र डा० अनुभव श्रीवास्तव एडिशनल जनरल मैनेजर एन०टी०पी०सी० जोशीमठ (निवासी लखनउ) ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अन्जू श्रीवास्तव के साथ अपने पिता जी एवं माता जी की स्मृति में प्रदान की, जिसे प्रतिवर्ष दिया जाता रहेगा साथ ही इस वर्ष से हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2500/00रू देने की भी घोषणा की।
जिसमें इन्टर के उत्कृष्ट 4 विधार्थियों सुजला सिंह बिष्ट, अनस खान, कृष बिष्ट, विनय बिष्ट को प्रत्येक को 10000/00 (दस हजार) रू० छात्रवृति के रूप में वितरित किये गये।
डा० श्रीवास्तव वार मेमोरियल के सन् 1983 से 1987 तक विद्यार्थी रहे हैं, तब उनके पिता यहां जल निगम में इंजिनियर के पद पर कार्यरत थे, वर्ष 1987 की हाईस्कूल परीक्षा में डा० अनुभव श्रीवास्तव ने 414/600 अंक प्रथम श्रेणी विज्ञान व गणित में विशिष्ट योग्यता के साथ वार मेमोरियल से उर्तीण की थी, विद्यालय के सम्मान पद पर डा० अनुभव श्रीवास्तव का नाम अंकित है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री गिरीश चन्द्र डिमरी ने डा० श्रीवास्तव परिवार द्वारा अपने पूर्व विद्यालय के छात्रों के लिये अपने स्व० पिता जी एवं माता जी की स्मृति में छात्रवृति योजना प्रारम्भ करने पर आभार जताया।
वार मेमोरियल शताब्दी महासचिव भुवन नौटियालने शताब्दी समारोह के बाद पूर्व छात्रों द्वारा अपने अपने पूर्व विद्यालयों में सेवा एवं प्रेरणा के कार्य प्रारम्भ करने का वातावरण सृजन हुआ है श्रीवास्तव दम्पति ने सेवा के इस कार्य का शुभारम्भ कर अन्य क्षेत्रों को भी प्रेरित कर दिया है।
डा० अनुभव श्रीवास्तव अपने सम्बोधन में कहा कि उनके लिये यह गौरवपूर्ण क्षण है जब वे अपने स्व० पिता एवं माता जी की स्मृति में अपने ही विद्यालय में यह छात्रवृति प्रारम्भ कर रहे हैं जिसके लिये उन्होने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थी जीवन में विद्यालय एवं कर्णप्रयाग के विभिन्न संस्करणों को भी याद किया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना स्वागत गीत एवं लोकगीत के माध्यम से समारोह की रौनक बढायी, पी०टी०ए० अध्यक्ष महीपाल सोनियाल, कोषाध्यक्ष सुभाष रावत ने भी श्रीवास्तव दम्पति का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
समारोह में गोविन्द सिंह तोपाल, प्रकाश सिंह चौहान, कंचन गुप्ता, महिपाल सिंह नेगी, ज्योति वर्त्वाल, शिशुपाल डिडोयाल, महिपाल सिंह तोमर, मनीष जोशी, प्रकाश राणा, प्रकाश शाह, किरन कैलखुरा, कु० ममता, विनितिका, सीता कण्डारी आदि उपस्थित थे, मंच का संचालन अशोक कोठियाल एवं आर०एल० आर्य ने किया
ये भी पढ़ें 👉:Hemkund Sahib Yatra: सिक्खों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुण्ड साहिब के खुले कपाट