RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिला दुनिया के बेस्ट बैंकर का सम्मान, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित पत्रिका ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का सम्मान दिया गया है। उन्हें ग्लोबल फाइनेंस केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड-2023 में ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है।


ए प्लस रेटिंग में शक्तिकांत दास शीर्ष पर 

ग्लोबल फाइनेंस केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड-2023 सूची में तीन केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों को ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है, जिनमें शक्तिकांत दास शीर्ष पर रहे। जबकि स्विट्जरलैंड के गवर्नर थॉमस जे जॉर्डन दूसरे और वियतनाम के गवर्नर गुयेन थी होंग तीसरे स्थान पर रहे।

 लंदन सेंट्रल बैंक भी कर चुका दास को सम्मानित 

ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए ग्रेड ‘ए’ से ग्रेड ‘एफ’ तक के पैमाने होते हैं। ग्रेड ए उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है, जबकि एफ ग्रेड का मतलब पूरी तरह विफलता है। इससे पहले लंदन सेंट्रल बैंक ने जून, 2023 में शक्तिकांत दास को गवर्नर ऑफ द ईयर सम्मान से नवाजा था।

पीएम मोदी ने दी शक्तिकांत दास को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दास को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। यह वैश्विक मंच पर हमारे वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है। उनका समर्पण और दूरदर्शिता हमारे देश के विकास को मजबूत करती रहेगी।