1 सितंबर से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में शुरु होगी महिला होमगार्ड की भर्ती

स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में 1 सितंबर से महिला होमगार्ड की भर्ती शुरु

हर दिन 300 अभ्यर्थियों की होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

चमोली। उत्तराखंड महिला होमगार्ड भर्ती के लिए 1 सितंबर से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद आदि शामिल है। बता दें कि चमोली जिले के 32 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया एक सितम्बर से शुरू हो रही है। जनपद में महिला होमगार्ड के लिए 2740 महिलाओं ने आवेदन किया है। विभाग की ओर से जारी अनुक्रमांक के आधार पर प्रतिदिन 300 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।

हर दिन 300 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा

जिला होमगार्ड कमांडेंट एसके साहू ने बताया अभ्यर्थियों को उनके अनुक्रमांक के आधार पर प्रतिदिन 300 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है। इस दौरान अभ्यर्थी को अनुक्रमांक पत्र के साथ अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र भी लाना अनिवार्य है।

10 जिलों में 330 महिला होमगार्ड के पदों पर भर्ती

बता दें कि प्रदेश के 10 जिलों में 330 महिला होमगार्ड के पदों पर भर्ती एक सितंबर से शुरू की जाएगी। इनमें से 10 प्लाटून कमांडर के पद भी होंगे। पहले चरण में टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद दूसरे चरण में चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कुल परीक्षा 60 अंकों की होगी। इनमें शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 अंकों की होगी। जबकि, इसके अलावा योग्यता के आधार पर अंक दिए जाएंगे ।