Rishikesh: अंकिता भंडारी हत्याकांड, यमकेश्वर विधायक रेनू के आवास का घेराव करने पहुंची महिला कांग्रेस, पुलिस से हुई नोकझोंक

Rishikesh: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है। प्रदेशभर में कांग्रेस, भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कथित वीआईपी के नाम का खुलासा और सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट के आवास का घेराव करने के लिए कूच किया।

Dehradun: जौनसार–बावर के जल जंगल जमीन पर हक हकूक की लड़ाई लड़ेगा उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा

पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को आवास से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते में रोक दिया। इस दौरान ज्योति रौतेला ने बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की। जहां उनकी पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद ज्योति रौतेला सड़क पर बैठ गईं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं।

इस दौरान ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा वीआईपी के नाम को लेकर मौन क्यों हैं, इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए और सीबीआई से इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।