Rishikesh: हरिद्वार रोड स्थित मनसा देवी फाटक के समीप देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए चार युवक तेज रफ्तार कार से ऋषिकेश की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान मनसा देवी फाटक के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उनकी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में फंस गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से ट्रक में फंसी कार को बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सभी शवों को एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में भिजवाया गया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान हो चुकी है। इनमें धीरज जायसवाल (30 वर्ष) पुत्र दीनबंधु जायसवाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश हरिओम (22 वर्ष) पुत्र अरविंद कुमार, निवासी हनुमान मंदिर, गुमानीवाला, ऋषिकेश शेष दो मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
