Roorkee: रुड़की के अंबर तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां छुट्टी के बाद एक छात्र क्लासरूम में ही सो गया, और शिक्षकों ने बिना जांचे ही स्कूल का ताला लगा दिया।
काफी देर बाद जब बच्चे के रोने की आवाज़ आसपास के लोगों ने सुनी तो उन्होंने तुरंत स्कूल में जाकर हालात देखे। दरवाजा बंद मिलने पर स्थानीय दुकानदारों ने ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला।
लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बच्चे की आवाज़ न सुनी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अब सवाल यह उठता है कि क्या शिक्षा विभाग इस गंभीर लापरवाही पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या नहीं?
