पुलिस ने खुद को संत बताने और भगवा चोला धारण करने वाले व्यक्ति को लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही गैंग के तीन अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है।
रुड़की पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया गया है कि गिरोह में हरियाणा और हरिद्वार के कई लोग शामिल हैं। जमीन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके तीन साथी अभी फरार हैं।
बताया गया है कि हरियाणा और हरिद्वार के लोगों को सस्ते दामों में जमीन दिलाने और भारी मुनाफे का लालच देकर गिरोह ठगी को अंजाम देता था। गैंग का एक सदस्य जोगेंद्र बाहरी राज्यों से निवेशकों को फंसाने का काम करता था। लोगों को भरोसा दिलाने के लिए स्वामी दिनेशानंद खुद जमीन खरीदने के लिए एडवांस टोकन मनी देता था जिससे निवेशक पूरी डील को असली समझ बैठते थे। इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य नूर हसन और अजय राज नकली विक्रेता बनकर जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराते थे। जब पीड़ित रजिस्ट्री की मांग करता तो उसे धमकियां दी जाती थीं और पैसे हड़प लिए जाते थे।
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब हरियाणा के सोनीपत निवासी सतबीर सिंह ने इस गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि स्वामी दिनेशानंद और उसके साथियों ने उनसे नौ लाख रुपये हड़प लिए और जान से मारने की धमकी दी। जांच में सामने आया कि इस गिरोह के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रुड़की पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और सभी आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। छानबीन के बाद मुख्य आरोपी स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके साथी अजय राज,जोगेंद्र और नूरहसन की तलाश जारी है।हरिद्वार पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।