Doiwala: पूर्व सभाषद संदीप नेगी को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन

रिपोर्ट जावेद हुसैन

डोईवाला- वार्ड 8 से पूर्व सभाषद संदीप नेगी फिर से मैदान में है। ओर उन्हें जनता का अपार प्यार व समर्थन मिलता दिख रहा है। पूर्व सभासद संदीप नेगी व उनकी टीम द्वारा वार्ड 8 में डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की गयी।

बता दें कि संदीप नेगी द्वारा निवर्तमान सभाषद रहते हुए सरहानीय कार्य किये गये। जिसको लेकर आमजन में उनकी अलग छाप बनी है, उनके द्वारा सीसी मार्ग सहित अन्य कई जनहित योजनाओं पर कार्य किये गये हैं। ओर अब वह जनता के बीच जा रहे तो उन्हें जनता का बड़ा समर्थन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें 👉:Nikaay Chunaav: चमोली में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दिया गया दूसरा प्रशिक्षण

पूर्व सभाषद संदीप नेगी ने बताया कि वह पिछले छ सालों से लगातार जनता के बीच रहे हैं, उनके द्वारा क्षेत्र की हर समस्या के समाधान का प्रयास किया गया है। उन्हीं कार्यों की वजह से आज जनता उनके साथ है, ओर जनता का प्यार निश्चित तौर पर उनकी जीत की राह को आसान करेगा।