School Closed: भारी बारिश का अलर्ट जारी, देहरादून में कल एक से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

School Closed: देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसको लेकर डीएम ने 1 से 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।


IMD Rain Alert:  उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने कल 23 जुलाई मंगलवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी किए है। इस कारण जनपद और नगर क्षेत्र में 23 जुलाई को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

आदेश का पालन करना जरूरी 

देहरादून की डीएम सोनिका ने स्कूल बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। आदेश का कड़ाई से पालन करना जरूरी है। यदि कोई डीएम के आदेश का पालन नहीं करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए देहरादून के सभी स्कूलों को कल बंद रखना जरूरी है, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी 

बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रखा है। बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं के चंपावत और नैनीताल जनपद में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा उधमसिंह नगर के साथ ही देहरादून में भी तेज बारिश हुई है। जिससे सड़कों पर पानी भर गया। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें 👉:Video: नगर निगम के दावों की खुली पोल, मूसलाधार बारिश से घरों में घुसा पानी, जगह जगह सड़कें तालाब में तब्दील

मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, गढ़वाल मंडल के जनपद भी बारिश से प्रभावित दिखाई दे रहे हैं। खासतौर पर देहरादून के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटे में बेहद तेज बारिश देखने को मिल रही है, जबकि आने वाले 24 घंटे में भी इसी तरह बारिश होने का अंदेशा है। इसी कारण बच्चों के हितों को देखते हुए देहरादून में जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए है।

अलर्ट पर आपदा प्रबंधन विभाग 

इसके अलावा, मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी जनपद में भी तेज बारिश होने की बात कही है। प्रदेश में तेज बारिश की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन विभाग की मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।