Schools closed: वैश्विक निवेशक सम्मेलन के चलते जिले के डोईवाला सहसपुर रायपुर विकास नगर क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थान को दो दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है।
देहरादून। 8 और 9 दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के चलते जिले के डोईवाला, सहसपुर, रायपुर, विकास नगर क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थान को दो दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं ।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: अब स्कूली बच्चों को आधार की तरह जारी होगा परमानेंट एजुकेशन नंबर, जानें क्या होगा फायदा
बता दें कि 8 और 9 दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते कई रूट प्रभावित रहेंगे। इस दौरान छात्रों, परिजनों और शिक्षकों को कोई परेशानी ना हो इसलिए अगले दो दिन 8 और 9 दिसंबर को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।